सरकारी स्कूल मुबारिकपुर में स्टूडेंट्स को दी ट्रैफिक नियमों की जानकारी



जीरकपुर | सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल, मुबारिकपुर में ट्रैफिक एजुकेशन सेल, मोहाली के इंचार्ज एएसआई जनकराज सिंह ने टीनएजर्स स्कूली बच्चों को वाहन के इस्तेमाल न करने की अपील की गई। उन्होंने बच्चों को ट्रैफिक नियमों व फर्स्ट एड, सीपीआर, आग से सुरक्षा के मापदंड और आर्टिफिशियल रेस्पिरेशन बारे जागरुक करने के लिए भी विशेष जानकारी दी। उन्होंने विद्यार्थियों को ट्रैफिक नियमों की महत्वता और आवाजाही नियमों अनुसार चलकर सडक़ हादसों पर रोकथाम के लिए विस्तार से बताया। इसके अलावा स्कूल बस चालकों को बच्चों की सुरक्षा के लिए उन्हे निर्धारित सीटों पर सही तरीके से बैठाने व तेज रफ्तार से वाहन न चलाते हुए यातायात नियमों की पालना करने की अपील की। वाहन चलाते समय फोन का प्रयोग न करने की अपील करते हुए उन्होने सभी को सावधानी से वाहन चलाते हुए यातायात नियमों की पालना करने का आह्वान किया।