आज आधी रात से प्रदेश के पंचायत प्रतिनिधियों का कार्यकाल होगा पूरा



शिमला(हिमाचल प्रदेश): प्रदेश की 3 हजार 5 सौ 77 पंचायतों का पांच साल का कार्यकाल आज पूरा हो रहा है। इसके बाद आज आधी रात के बाद प्रदेश की सभी पंचायतें अपने आप ही भंग हो जाएगी। प्रदेश में पहली बार फरवरी से पंचायतों में निर्वाचित प्रतिनिधियों की जगह दूसरी वैकल्पिक व्यव्सथा लागू होगी।

लोकतंत्र की सबसे निचली और सबसे अहम इकाई सरकार के अगले आदेशों के मुताबिक चलाई जाएगी। इसको लेकर पंचायती राज विभाग ने सरकार को मामला भेजा है।