कल लोकसभा में पेश होगा 2026-27 केंद्रीय बजट



नई दिल्ली : वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारामन कल लोकसभा में वर्ष 2026-27 का बजट प्रस्‍तुत करेंगी। लोकसभा के बाद बजट की प्रति राज्‍यसभा के पटल पर रखी जाएगी। वर्ष 2019 में वित्‍त मंत्री का कार्यभार संभालने के बाद यह उनका लगातार नौवां बजट है। संसद में बजट भाषण संपन्न होने के बाद बजट की प्रति मोबाइल ऐप और वेबसाइट पर भी उपलब्ध होगी।

वित्‍त मंत्री बजट के बाद देश के विभिन्‍न क्षेत्रों के महाविद्यालयों से आए तीस विद्यार्थियों से बातचीत करेंगी। इससे पहले, वित्त मंत्री ने कई हितधारकों के साथ बजट-पूर्व परामर्श बैठक की। इनमें अर्थशास्‍त्री, व्‍यापार संघ, शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र, लघु और मध्यम उद्यम, व्यापार तथा सेवा क्षेत्र, उद्योग, वित्तीय क्षेत्र और पूंजी बाजार के विशेषज्ञ और प्रतिनिधि शामिल थे।

कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने भी कृषि और ग्रामीण विकास से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर बजट-पूर्व परामर्श किया और वित्त मंत्री को सुझावों की संकलित रिपोर्ट सौंपी। इस दौरान युवाओं सहित नागरिकों के सुझाव भी आमंत्रित किए गए हैं, जो इस बजट में देखने को मिलेंगे।