उत्तर प्रदेश : छठ पर्व को लेकर प्रदेश भर में तैयारियां तेज़



लखनऊ - छठ पर्व को लेकर प्रदेश भर में तैयारियां तेज़ हो गई हैं। छठ पूजा की शुरुआत 25 अक्टूबर को नहाय-खाय के साथ होगी। 26 को खरना होगा और 27 को डूबते सूर्य को अर्घ्य अर्पण किया जाएगा। 28 अक्टूबर की सुबह उगते सूर्य को अर्घ देकर छठ महापर्व का समापन होगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 27 अक्टूबर को लखनऊ में सूर्य को पहला अर्घ देकर कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे।  

लखनऊ में छठ पूजा का मुख्य आयोजन गोमती किनारे लक्ष्मण मेला मैदान में किया जाएगा। अखिल भारतीय भोजपुरी समाज के अध्यक्ष प्रभु नाथ राय ने बताया कि लखनऊ में 15 लाख से अधिक लोग छठ पूजा करेंगे। इस दौरान लक्ष्मण मेला मैदान में 200 से अधिक कलाकार लगातार 18 घंटे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। 28 अक्टूबर को पर्व का समापन होगा। 

वहीं वाराणसी में श्रद्धालुओं की भीड़ के मद्देनज़र एनडीआरएफ की टीमें गंगा घाटों, सरोवरों और कुंडों पर  तैनात रहेंगी। ये टीमें आवश्यक सुरक्षा उपकरणों, वॉटर एम्बुलेंस, गोताखोरों तथा अन्य बचाव साधनों से लैस रहेगी ,ताकि किसी भी आपात स्थिति में त्वरित सहायता प्रदान की जा सके। चंदौली जिले में भी एनडीआरएफ की इकाइयां सक्रिय रहेंगी।