छठ पर्व की तैयारी तेज़ : नगर आयुक्त ने की गोमती नदी घाटों की सफाई, सुरक्षा और प्रकाश व्यवस्था की समीक्षा



लखनऊ । आगामी छठ पूजा पर्व के दृष्टिगत गोमती नदी के घाटों की स्वच्छता, सुरक्षा और व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के लिए नगर आयुक्त गौरव कुमार ने बुधवार को नगर निगम के अधिकारियों के साथ विस्तृत समीक्षा बैठक की और तत्पश्चात स्थलीय निरीक्षण के निर्देश दिए। निर्देशों के क्रम में नगर निगम की टीम ने गोमती नदी के प्रमुख घाटों का व्यापक निरीक्षण किया। इस निरीक्षण में अपर नगर आयुक्त ललित कुमार, पंकज श्रीवास्तव, नम्रता सिंह, अरुण कुमार गुप्त, डॉ. अरविंद कुमार राव, मुख्य अभियंता नगर निगम लखनऊ सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

निरीक्षण के दौरान टीम ने लक्ष्मण पार्क घाट, मनकामेश्वर आरती घाट, झूलेलाल पार्क घाट, रानीपुर रोड छठ पूजा घाट, स्कूटर इंडिया चौराहा गौरी छठ पूजा स्थल, साजिया घाट (पक्के पुल के पास), बेरल नंबर-2 के निकट घाट, कुड़िया घाट, मेहंदी घाट (पीपे वाला पुल) और लल्लूमल घाट का दौरा किया। अधिकारियों ने इन सभी स्थलों पर सफाई, सुरक्षा, प्रकाश व्यवस्था और यातायात प्रबंधन की स्थिति का विस्तृत आकलन किया।अपर नगर आयुक्त ने बताया कि गोमती नदी की सतत सफाई के लिए एक स्कीमर मशीन और 15 नावें तैनात की गई हैं, जिन पर जीपीएस सिस्टम लगाया गया है ताकि निगरानी वास्तविक समय पर की जा सके। निरीक्षण के दौरान स्कीमर मशीन कार्यरत पाई गई। निर्देश दिए गए कि प्रत्येक नाव पर संख्या अंकित हो और “नगर निगम लखनऊ” स्पष्ट रूप से लिखा जाए, जिससे यह पहचान में रहे कि ये नावें नगर निगम द्वारा संचालित हैं।

निरीक्षण के दौरान गोमती नदी के किनारों पर लगाए गए ग्रीन नेट्स की स्थिति देखी गई। अधिकारियों ने बताया कि इन स्थानों पर स्थायी लोहे की जालियां लगाई जाएंगी ताकि फ्लोटिंग कूड़ा नदी में न जा सके। कुछ स्थानों पर एकत्र फ्लोटिंग कचरे को देखते हुए नियमित बैरियर सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। साथ ही पर्याप्त नावें और नाविकों की तैनाती कर निरंतर सफाई अभियान जारी रखने पर बल दिया गया।नगर निगम टीम ने यह भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि नदी किनारों और पुलों पर जागरूकता बोर्ड लगाए जाएं, जिससे आमजन सीधे नदी में फूल-माला, पूजन सामग्री या कचरा न डालें। इसके लिए दोनों तटों पर “अर्पण कलश” की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए।

इस दौरान बताया गया कि नगर निगम टीम ने घाटों पर गंदगी फैलाने और कूड़ा फेंकने के मामलों में अब तक ₹16,800 का चालान किया है। नागरिकों को चेतावनी दी गई है कि गंदगी फैलाने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। 

नगर आयुक्त गौरव कुमार ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि छठ पूजा पर्व से पहले नदी के पानी की सफाई, घाटों की मरम्मत, प्रकाश व्यवस्था, वैरिकेटिंग, चेंजिंग रूम, मोबाइल टॉयलेट और पब्लिक एड्रेस सिस्टम जैसी सभी व्यवस्थाएं समय से पूरी करा ली जाएं। उन्होंने कहा कि नगर निगम की सर्वोच्च प्राथमिकता यह सुनिश्चित करना है कि श्रद्धालु स्वच्छ, सुरक्षित और सुव्यवस्थित वातावरण में छठ पूजा संपन्न कर सकें।