सर्प दंश से वृद्ध की मौत, मचा कोहराम



कुड़वार(सुल्तानपुर)। खेत में कार्य करने करने गए वृद्ध को जहरीले जंतु ने काट लिया। गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। मामला स्थानीय थाना क्षेत्र के चंदापुर कोटा गांव से जुड़ा है जहां बुधवार को सुबह गांव निवासी वृद्ध किसान सुरेंद्र कुमार तिवारी(66)पुत्र काली प्रसाद तिवारी घर के बगल खेत में काम करने गए थे तभी कृषि कार्य करते समय उन्हें जहरीले सांप ने डस लिया। 

थोड़ी ही देर में शरीर काला पड़ने लगा तो परिजन लेकर स्थानीय सीएचसी पहुंचे। जहां मौजूद चिकित्सक ने वृद्ध को मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद परिजन शव लेकर गांव चले गए। मृतक के बेटे पंकज तिवारी की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। मृतक के एक बेटा व तीन बेटियां हैं । 

प्रभारी निरीक्षक अमित मिश्रा ने बताया कि मृतक के बेटे की सूचना पर शव को मर्चरी भेजकर विधिक कार्यवाही की जा रही है। तहसीलदार सदर देवानंद तिवारी ने बताया कि जहरीले जंतु के काटने की सूचना पर लेखपाल दिवाकर यादव को मौके पर भेजा गया था। पोस्टर्माटम रिपोर्ट में जहरीले जंतु के काटने की पुष्टि होने के बाद परिवारजनों को दैवीय आपदा के तहत सहायता राशि दिलाई जाएगी।