देहरादून - उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में स्थित विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ धाम के कपाट 'भैया दूज पर्व पर प्रातः आठ बजे शीतकाल मे छः माह के लिए बंद किए जाएंगे। इसे लेकर श्री बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने तैयारियां तेज कर दी हैं। मंदिर को करीब 12 कुंतल फूलों से सजाया गया है। परम्परा अनुसार, भगवान केदारनाथ की 'अखंड ज्योति भण्डार ग्रह से, मंदिर के सभा मंडप में विराजित कर दी गई है, साथ ही आज 'पंचमुखी उत्सव डोली को भी पूजन के बाद मंदिर में लाया गया है।
कपाट बंद होने से पूर्व हज़ारों की तादात में श्रद्धालु, बाबा के दर्शनों को पहुँच रहे हैं। इन दिनों 'पांच से छः हजार तीर्थयात्री प्रतिदिन दर्शन कर रहे हैं। अभी तक लगभग 'साढ़े 17 लाख तीर्थयात्री इस वर्ष केदारनाथ धाम में दर्शन कर चुके हैं। कल ही यमुनोत्री के भी कपाट बंद किए जाएंगे।