बस्तर(डेस्क) - बस्तर जिले के पंडरीपानी गांव के पास आज हुए सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई। कोरबा जिले में मड़वारानी मंदिर माता दर्शन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं से भरी एक पिकअप वाहन पहाड़ पर चढ़ाई के दौरान पलट गया।
इस हादसे में कई लोगों को चोटें आई हैं जबकि, एक बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई है। वाहन में करीब तीस से पैंतीस श्रद्धालु सवार थे।