भारतीय वायुसेना द्वारा रायपुर में होगा एरोबैटिक शो का अयोजन



रायपुर - राज्य स्थापना की रजत जयंती के अवसर पर नवा रायपुर में भारतीय वायुसेना द्वारा एरोबैटिक शो का अयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर वायुसेना की सूर्यकिरण टीम द्वारा ‘बॉम्ब बर्स्ट’, ‘हार्ट-इन-द-स्काई’ और ‘एरोहेड’ जैसी प्रस्तुति दी जाएगी। राज्य शासन और भारतीय वायुसेना के संयुक्त प्रयास से आयोजन की तैयारियां अंतिम चरण में हैं।      

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ की रजत जयंती के इस ऐतिहासिक अवसर पर यह शो राज्य के विकास, आत्मविश्वास और राष्ट्रीय गौरव की उड़ान का प्रतीक बनेगा। यह प्रदर्शन न केवल हमारे युवाओं में देशभक्ति और गर्व की भावना को प्रबल करेगा, बल्कि उन्हें राष्ट्रसेवा की प्रेरणा भी देगा।