मध्य प्रदेश - पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर कार्यक्रमो के हुए आयोजन



भोपाल - मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर शहीद स्मारक प्रांगण में कर्तव्य पथ पर बलिदान देने वाले अमर पुलिस शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके अदम्य साहस और सेवा भावना को नमन किया। 

डॉ. यादव ने इस अवसर पर कहा कि प्रदेश में 'जीरो टॉलरेंस' की नीति के अंतर्गत पुलिस के अधिकारी और जवान पूरी दृढ़ता, निष्ठा और जिम्मेदारी के साथ अपने कर्तव्यों का पालन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस जवान देशभक्ति और जनसेवा के भाव को चरितार्थ कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस कर्मियों के लिए 25 हजार से अधिक मकान बनाए जाएंगे। इसके साथ ही पुलिस विभाग में रिक्त पदों पर भर्तियां भी हो रही हैं। प्रदेश के सभी जिलों में भी पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। 

वहीं धार जिला मुख्यालय पर 34 वीं वाहिनी में गरिमामय समारोह का आयोजन कर अमर पुलिस शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। नर्मदापुरम में पुलिस लाइन स्थित शहीद स्मारक को फूलों से सजाया गया। इस दौरान पुलिस जवानों ने अपने कंधे पर बंदूक रखकर, सिर झुकाकर और बैंड की थाप पर शहीद जवानों को सलामी दी। उधर नीमच पुलिस लाइन कनावटी में शहीद स्मारक पार्क में पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर श्रद्धासुमन अर्पण एवं पुलिस स्मृति परेड का आयोजन किया गया। सतना में पुलिस लाइन स्थित शहीद स्मारक पर शहीदों के परिवारों को सम्मानित किया गया। शाजापुर में भी कर्तव्य पालन के दौरान अपने प्राण न्योछावर करने वाले जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। छिंदवाड़ा, शिवपुरी, अशोकनगर, शाजापुर, जबलपुर, रतलाम सहित सभी जिलों में पुलिस स्मृति दिवस पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई।