यूपी में फिर बढ़ाया गया कोरोना कर्फ्यू - अब 17 मई तक जारी रहेंगी पाबंदियां



लखनऊ  - उत्तर प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच योगी सरकार ने कोरोना कर्फ्यू को 7 दिन के लिए और बढ़ा दिया है।  पहले सोमवार 10 मई तक ये पाबंदिया लागू की गईं थी।

इस बीच दो दिन पहले यूपी सरकार ने एक और आदेश जारी किया था, जिसमें औद्योगिक गतिविधियों, मेडिकल या आवश्यक सेवाओं की आपूर्ति, आवश्यक वस्तुओं का परिवहन, ई-कॉमर्स सेवाएं, आपात चिकित्सा वाले व्यक्ति और दूरसंचार, डाक सेवा, प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया सेवा से जुड़े लोगों को ई-पास लेने की जरूरत नहीं होगी।

प्रदेश में जारी लॉकडाउन की पाबंदियों के बीच कोविड केसेज में लगातार कमी आ रही है। वहीं रिकवर मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही है ।