DRDO ने किया पिनाका लॉन्ग रेंज गाइडेड रॉकेट का सफल परीक्षण



नई दिल्ली - डिफेंस रिसर्च एंड डेवलेपमेंट ऑर्गेनाइजेशन ने सोमवार को ओडिशा के चांदीपुर स्थित इंटीग्रेटेड टेस्ट रेंज में पिनाका लॉन्ग रेंज गाइडेड रॉकेट LRGR 120 का पहला सफल उड़ान परीक्षण किया। 

यह परीक्षण भारतीय सेना की युद्ध क्षमता को मजबूत करने की दिशा में एक अहम है। इस रॉकेट का परीक्षण 120 किलोमीटर की मारक क्षमता के लिए किया गया। पिनाका LRGR 120 को डीआरडीओ की कई प्रयोगशालाओं ने मिलकर विकसित किया है। 

इसमें पुणे की आर्मामेंट रिसर्च एंड डेवलपमेंट एस्टैब्लिशमेंट, हैदराबाद की डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट लैब और रिसर्च सेंटर इमारत शामिल हैं। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस उपलब्धि पर डीआरडीओ को बधाई दी। उन्होंने कहा कि लंबी दूरी के गाइडेड रॉकेट का सफल डिज़ाइन और विकास सशस्त्र बलों की क्षमताओं को और मजबूत करेगा। उन्होंने इसे एक "गेम चेंजर" बताया।