छत्तीसगढ़ : मुख्यमंत्री की उपस्थिति में हेल्थ केयर में कौशल विकास हेतु सत्य साईं हेल्थ एंड एजुकेशन ट्रस्ट के साथ एमओयू



रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की उपस्थिति में आज मंत्रालय में छत्तीसगढ़ राज्य कौशल विकास प्राधिकरण और श्री सत्य सांई हेल्थ एंड एजुकेशन ट्रस्ट के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। यह एमओयू राज्य में स्वास्थ्य के क्षेत्र का दायरा बढ़ाने, गुणवत्तापूर्ण मानव संसाधन तैयार करने और युवाओं के लिए नए रोजगार के अवसर सृजित करने की दिशा में एक अहम कदम है। 

एमओयू के तहत चार प्रकार के पाठ्यक्रम संचालित किए जाएंगे, जिनमें मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजी, कार्डियोलॉजी तकनीशियन, ईसीजी तकनीशियन, कार्डियक केयर तकनीशियन तथा इमरजेंसी मेडिकल तकनीशियन के प्रशिक्षण शामिल हैं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने उम्मीद जताई कि यह पहल स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण के साथ युवाओं के लिए रोजगार की संभावनाएं पैदा करेंगी। साथ ही राज्य के दूरस्थ अंचलों तक स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार में मददगार साबित होगी।