वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने दिल्ली-NCR में चलाया निरीक्षण अभियान



नई दिल्ली - राष्‍ट्रीय राजधानी क्षेत्र और आसपास के क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने फरीदाबाद नगर निगम के साथ निरीक्षण अभियान चलाया। कल आयोजित स्वच्छ वायु अभियान के अंतर्गत श्रेणीबद्ध प्रतिक्रिया कार्य योजना पर बल दिया गया। पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने कहा कि यह अभियान सड़क धूल नियंत्रण के उपायों का आकलन करने और ठोस अपशिष्ट संचय से ग्रस्त स्थानों की पहचान करने के लिए चलाया गया था।

निरीक्षण के लिए हरियाणा के प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों को तैनात किया गया था। अभियान के अंतर्गत 127 सड़क खंडों का निरीक्षण किया गया। जांच में पता चला कि जहां कई सड़क खंडों पर धूल का स्तर कम या न के बराबर था, वहीं कई खंडों पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है।