प्रगति जैसे प्लेटफॉर्म उत्तर प्रदेश के लिए परिवर्तनकारी सिद्ध हुए हैं: मुख्यमंत्री योगी



लखनऊ - उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि प्रगति जैसे प्लेटफॉर्म उत्तर प्रदेश के लिए परिवर्तनकारी सिद्ध हुए हैं। वे आज लखनऊ में सक्रिय शासन और समय पर कार्यान्वयन के पोर्टल प्रगति के लिए एक संवाददाता सम्‍मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रगति ने विभिन्न बुनियादी ढांचा परियोजनाओं को सफलतापूर्वक पूरा करने में सहयोग देकर विभिन्न राज्यों के बीच 'टीम इंडिया' की भावना को बढ़ावा दिया है। 

मुख्यमंत्री ने प्रगति पहल के लिए प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी को धन्यवाद दिया। उन्‍होंने कहा कि 2014 से पहले, कई अनापत्ति प्रमाण पत्रों की मंजूरी न मिलने के कारण बुनियादी ढांचा परियोजनाएं अटकी रहती थीं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अब स्थिति पूरी तरह से बदल गई है और पोर्टल ने सभी समस्याओं तथा मुद्दों का सफलतापूर्वक समाधान किया है। 

मुख्‍यमंत्री ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश में रेलवे, मेट्रो और रैपिड रेल का विशाल नेटवर्क है। उन्होंने कहा कि आज उत्तर प्रदेश के पास 10 लाख 48 हजार करोड़ रुपये से अधिक की 330 परियोजनाओं का सबसे बड़ा बुनियादी ढांचा पोर्टफोलियो भी है।