लखनऊ - प्रदेश को देश में आधुनिक, सुलभ और तकनीक-सक्षम स्वास्थ्य व्यवस्था का मॉडल राज्य बनाने की दिशा में लखनऊ में आयोजित यूपी AI एंड हेल्थ इनोवेशन सम्मेलन का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुभारंभ कर दिया है।
यह दो दिवसीय सम्मेलन राज्य में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के माध्यम से स्वास्थ्य सेवाओं को सशक्त बनाने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है। कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद, उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, यूपी सरकार के मंत्री सुनील कुमार शर्मा भी उपस्थित रहे। सम्मेलन में डिजिटल हेल्थ, मेडिकल रिसर्च और अत्याधुनिक तकनीकों पर मंथन किया जा रहा है।