मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने माघ मेला और आगामी त्योहारों की सुरक्षा एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा की



  • माघ मेले की हुई शुरूआत, सीएम योगी ने दी शुभकामनाएं

लखनऊ - मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सरकारी आवास पर आगामी पर्व-त्योहारों एवं माघ मेला के दृष्टिगत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सम्बन्धित जनपदों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ सुरक्षा एवं व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक की। बैठक में मुख्यमंत्री  ने स्पष्ट किया कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा, सुविधा एवं सुचारु आयोजन राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही स्वीकार्य नहीं होगी। मुख्यमंत्री  ने प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, चित्रकूट, हापुड़, मथुरा-वृन्दावन, फर्रुखाबाद, शाहजहाँपुर सहित माघ मेला से जुड़े सभी प्रमुख जनपदों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि श्रद्धालुओं के आवागमन, घाटों व मन्दिर परिसरों की स्वच्छता, निर्बाध विद्युत आपूर्ति, महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम, कण्ट्रोल रूम, भीड़ प्रबन्धन एवं मेला क्षेत्र में प्रवेश-निकास की सुगम व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी श्रद्धालुओं को पावन पौष पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं भी दी हैं। मेले में पधारे सभी श्रध्दालुओं का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट साझा करते हुए लिखा -

माघ मेला के शुभारंभ एवं पावन पौष पूर्णिमा की सभी श्रद्धालुओं व प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। पवित्र संगम में आस्था की डुबकी लगाने हेतु तीर्थराज प्रयाग पधारे सभी पूज्य साधु-संतों, धर्माचार्यों, सभी अखाड़ों एवं कल्पवासियों का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन। माँ गंगा, माँ यमुना एवं माँ सरस्वती सभी के मनोरथ पूर्ण करें, यही प्रार्थना है।