लखनऊ । लखनऊ विश्वविद्यालय को नया कुलपति नियुक्त किया गया है। कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने उत्तर प्रदेश राज्य विश्वविद्यालय अधिनियम, 1973 की धारा-12 की उपधारा-1 के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए प्रो. जय प्रकाश सैनी को लखनऊ विश्वविद्यालय का कुलपति नियुक्त करने का आदेश जारी किया है। यह नियुक्ति कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से आगामी तीन वर्ष की अवधि के लिए प्रभावी होगी।
राज भवन, लखनऊ से जारी आदेश के अनुसार प्रो. जय प्रकाश सैनी वर्तमान में मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, गोरखपुर के कुलपति के पद पर कार्यरत हैं। उन्हें अब लखनऊ विश्वविद्यालय की अकादमिक, प्रशासनिक एवं शैक्षणिक जिम्मेदारियाँ सौंपी गई हैं। कुलाधिपति द्वारा जारी आदेश की प्रतिलिपि सूचना एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु संबंधित अधिकारियों को प्रेषित कर दी गई है, जिसमें उच्च शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश शासन, मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय गोरखपुर तथा लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलसचिव शामिल हैं।
उल्लेखनीय है कि लखनऊ विश्वविद्यालय नैक द्वारा ए++ ग्रेड से प्रत्यायित है और नए कुलपति की नियुक्ति से विश्वविद्यालय की शैक्षणिक गुणवत्ता, शोध गतिविधियों तथा प्रशासनिक कार्यप्रणाली को और अधिक सुदृढ़ किए जाने की अपेक्षा की जा रही है।