निवेश को बढ़ावा देने मुख्यमंत्री अमेरिका, ब्रिटेन, जर्मनी और दावोस जाएंगे



भोपाल -  प्रदेश में निवेश को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मई के दूसरे सप्ताह में अमेरिका, ब्रिटेन, जर्मनी और स्विटजरलैंड (दावोस) की यात्रा पर जाएंगे। यहां वे निवेशकों के साथ बैइकें कर प्रदेश में निवेश की संभावनाओं की जानकारी देंगे। उनके साथ अधिकारियों का दल भी जाएगा। निवेश प्रोत्साहन एवं औद्योगिक विभाग के अधिकारियों ने बताया कि दावोस में वल्र्ड इकोनोमिक फोरम में मुख्यमंत्री हिस्सा लेेंगे। इस दौरान विश्व के बड़े उद्योगपतियों के साथ बैठक होगी। इसमें मध्यप्रदेश में निवेश की संभावनाओं के साथ सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी दी जाएगी।

इसी तरह अमेरिका, ब्रिटेन और जर्मनी में विभिन्न कंपनियों के अधिकारियों के साथ बैठक होगी। इस दौरान सभी को नवम्बर में इंदौर में होने वाली इन्वेस्टर्स समिट में हिस्सा लेने के लिए निमंत्रण भी दिया जाएगा।