लखनऊ(डेस्क) - लखनऊ के डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय का 23वां दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि अंतरिक्ष यात्री ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला रहे, जिन्हें डी.लिट. की मानक उपाधि प्रदान की गई।
इसकी अध्यक्षता विश्वविद्यालय की कुलाधिपति राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने की। समारोह में कुल 55 हजार से अधिक विद्यार्थियों को डिग्री वितरित की गई। इसके साथ ही 88 मेधावी विद्यार्थियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मेडल प्रदान किए गए। समारोह में शैक्षणिक उत्कृष्टता और छात्रों की उपलब्धियों को सम्मानित किया गया।