- लखनऊ में तरुण गाबा को IG रेंज की कमान
लखनऊ - उत्तर प्रदेश में पुलिस विभाग में तबादलों का सिलसिला जारी है। बीते दिनों 10 आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया गया, वहीं रविवार को 11 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है। प्रयागराज के पुलिस कमिश्नर तरुण गाबा को लखनऊ परिक्षेत्र में पुलिस महानिरीक्षक की कमान सौंपी गई है। वहीं प्रयागराज के नए कमिश्नर जोगिंदर कुमार को तो हरिश्चंद्र को कानपुर कमिश्नर रेंज की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
आशुतोष कुमार बने अपर पुलिस आयुक्त कानपुर कमिश्नरेट तो वहीं संजीव त्यागी और प्रदीप गुप्ता दोनों लखनऊ के डीआईजी जेल बने। हेमंत कुटियाल को डीआईजी यूपी एसएसएफ लखनऊ की जिम्मेदारी दी गई है तो वहीं राम बदन सिंह को आगरा कमिश्नरेट का पुलिस आयुक्त नियुक्त किया गया है। रमेश प्रसाद गुप्ता को 24वीं वाहिनी पीएसी मुरादाबाद का सेनानायक बनाया गया है। अमित कुमार द्वितीय को पीएसी लखनऊ की 35वीं वाहिनी का सेनानायक का पद दिया गया है। उपेंद्र कुमार अग्रवाल जो कि लखनऊ रेंज से ट्रांसफर हो चुके थे उनका ट्रांसफर रद्द करके उन्हें आईजी पीएसी मुख्यालय लखनऊ में तैनात किया गया है।