- स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में पीएसआई इण्डिया व केनव्यू के सहयोग से चलाया जा रहा जागरूकता कार्यक्रम
बदायूं । विश्व हाथ स्वच्छता दिवस के उपलक्ष्य में स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में पापुलेशन सर्विसेज इंटरनेशनल इण्डिया, केनव्यू और अन्य सरकारी विभागों के सहयोग से जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। सप्ताह भर चलने वाले इस कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को मोहल्ला नझयाई में महिला आरोग्य समिति की बैठक के दौरान चिकित्सा अधिकारी डॉ. आशीष कुमार शर्मा ने समिति की सदस्यों व अन्य को हाथों की सही स्वच्छता से जुड़ी प्रमुख जानकारी दी और उसके महत्व को समझाया।
पीएसआई इण्डिया और केनव्यू के सहयोग से जनपद में चलाये जा रहे “डायरिया से डर नहीं” कार्यक्रम के तहत मोहल्ला नझयाई में महिला आरोग्य समिति की बैठक हुई। बैठक के दौरान बताया गया कि डायरिया समेत कई अन्य संक्रामक बीमारियों से बचने के लिए हाथों की स्वच्छता बहुत जरूरी है। बैठक में सही तरीके से हाथ धोने के चरण भी बताये गए, जैसे- हाथों को पानी से गीला करना, साबुन लगाना, झाग बनाना, रगड़ना, धुलना और सुखाना। इसके साथ ही यह भी बताया गया कि कीटाणु और गंदगी 20 सेकेण्ड तक साबुन-पानी से सही तरीके से हाथ धुलने से ख़त्म हो जाते हैं। खाना खाने से पहले और बाद में, शौचालय के बाद, खांसने-छींकने के बाद, कचरे के निस्तारण के बाद, जानवरों की देखभाल के बाद और बीमार व्यक्ति से सम्पर्क व देखभाल से पहले और बाद में हाथों की स्वच्छता का खास ख्याल जरूर रखना चाहिए ताकि किसी भी तरह के संक्रमण से सुरक्षित रहा जा सके। इस मौके पर रोहित कुमार (फार्मासिस्ट), नेहा रानी (एएनएम), फातिमा सीमा (आशा), शाहनीला (आंगनबाडी कार्यकर्ता) के साथ ही पीएसआई इंडिया से दानिश आदि उपस्थित रहे।