आयुष चिकित्सालयों के लोकार्पण की कार्यवाही प्राथमिकता पर कराएं -डॉ दयाशंकर मिश्र ‘‘दयालु’’



  • आयुष मंत्री ने आयुष विभाग द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों की किया समीक्षा बैठक

लखनऊ । प्रदेश के आयुष राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (एमओएस)  डॉ दयाशंकर मिश्र ‘‘दयालु’’ आज विधान भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष में आयुष विभाग की समीक्षा बैठक करते हुए अधिकारियो को निर्देश दिये कि नगरीय पार्कों में योग कार्यक्रम को और प्रभावी बनाते हुए योग कार्यक्रम का आयोजन कराएं। उन्होंने आम जनता को बेहतर स्वास्थ्य के लिए योग कार्यक्रम नियमित रूप से कराने का भी निर्देश दिया। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि प्रदेश के समस्त आयुष चिकित्सालयों में उपस्थिति शत-प्रतिशत ऐप के माध्यम से सुनिश्चित कराएं।

आयुष मंत्री ने अधिकारियों को आयुष चिकित्सालयों में कैमरे लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने चिकित्सालयों में कैमरे लगाने की स्थिति के बारे में समीक्षा की। उन्होंने वाराणसी के आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एवं चिकित्सालय के खाली जमीन पर निर्माण कार्य पूर्ण कराने की कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि लखनऊ स्थित राजकीय आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज का आडिटोरियम का कार्य शीघ्र पूर्ण कराएं। डॉ दयालु ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि आयुष विभाग की योजनाओं की एक सूची बनाकर उनकी प्रगति रिपोर्ट प्राथमिकता पर प्रस्तुत करें।

उन्होंने आयुष विभाग द्वारा कराये जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा प्रत्येक माह में करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि रिक्त पदों को भरने की कार्यवाही प्राथमिकता पर कराएं। उन्होने कहा कि पत्रावलियों के निस्तारण में विलम्ब न हो इसके लिए पत्रावलियों को टाइम बाउण्ड कराएं।

आयुष मंत्री ने कहा कि जिन आयुष चिकित्सालयों का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका, उनके लोकार्पण की कार्यवाही प्राथमिकता पर कराएं। उन्होंने आयुष चिकित्सालयों का निर्माण कार्य यथाशीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा कराए जा रहे निर्माण कार्यों में गुणवत्ता एवं समयबद्धता पर विशेष ध्यान दिया जाय। प्रमुख सचिव आयुष ने मंत्री जी को आयुष विभाग की योजनाओं के बारे विस्तार से अवगत कराया। उन्होंने  मंत्री जी को आश्वस्त किया कि उनके द्वारा दिये गए निर्देशों का पालन कराया जायेगा।