अब किताबों में 'इंडिया' की जगह लिखा आएगा 'भारत', NCERT पैनल ने दी बदलने की सिफारिश



नई दिल्ली(डेस्क) - राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) पैनल के सभी एनसीईआरटी पाठ्यपुस्तकों में "इंडिया" को "भारत" से बदलने के प्रस्ताव को इसके सदस्यों से सर्वसम्मति से मंजूरी मिल गई है। ऐसे में जल्द ही एनसीईआरटी कि किताबों में इंडिया की जगह भारत लिखा नजर आ सकता है।

इसके साथ ही समिति ने पाठ्यपुस्तकों में 'एंशि‍एंट हिस्ट्री' के स्थान पर 'क्लासिकल हिस्ट्री' को शामिल करने की सिफारिश की है। वहीं इतिहास को अब प्राचीन, मध्यकालीन और आधुनिक में विभाजित नहीं करने का फैसला लिया गया है।