Twitter Blue Tick के लिए हर महीने चुकाने होंगे 8 डॉलर



नई दिल्ली (डेस्क) - ट्विटर वेरिफाइड अकाउंट के लिए हर महीने 8 डॉलर चुकाने होंगे। मस्क ने ट्विटर ब्लू टिक अकाउंट्स के लिए इस सब्सक्रिप्शन चार्ज को फाइनल कर दिया है। खास बात है कि ट्विटर में यूजर्स को कई नए फीचर भी मिलेंगे।

एलन मस्क ने मंगलवार को "ट्विटर ब्लू" के एक नए संस्करण की घोषणा की, जिसमें उन्होंने ट्विटर पोस्ट पर रिप्लाई करने, उल्लेख करने और सर्च करने में प्राथमिकता के साथ ट्विटर की सदस्यता सेवा के लिए हर महीने आठ डॉलर का शुल्क लेने की योजना बनाई है। इसके अलावा मस्क ने बताया कि अब यूजर्स को स्पैम और स्कैम रोकने के लिए जरूरी प्रायोरिटी इन रिप्लाइ, मेंशन और सर्च का ऑप्शन मिलेगा। इसके अलावा अब यूजर ट्विटर पर लंबे वीडियो और ऑडियो भी पोस्ट कर सकेंगे। साथ ही ट्विटर यूजर्स को अब पहले के मुकाबले काफी कम ऐड (विज्ञापन) दिखेंगे।

बता दें कि जैसे ही एलन मस्क ने पेड ब्लू टिक का ऐलान किया, सोशल मीडिया पर लोगों ने जमकर इसका विरोध कर दिया है। पेड ब्लू टिक को लेकर लोगों में नाराजगी भी देखी जा रही है।