यूपी में दिसम्बर मे हो सकते हैं निकाय चुनाव



लखनऊ - यूपी में निकाय चुनाव दिसंबर में हो सकते हैं । इसके लिए वोटर लिस्ट का अंतिम प्रकाशन 18 नवंबर को होगा। इसके बाद आरक्षण का निर्धारण कर सूची जारी की जाएगी।

मिली जानकारी के मुताबिक प्रदेश में 17 नगर निगम, 200 नगर पालिका परिषद और 546 नगर पंचायतों सहित कुल 763 नगर निकायों में चुनाव दिसंबर के दूसरे से तीसरे सप्ताह के बीच कराए जाएंगे। राज्य निर्वाचन आयोग ने निकाय चुनाव की तैयारियां तेज कर दी है। वहीं बताया जा रहा है कि 18 नवंबर को निकाय चुनाव की मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। उसके बाद नगर विकास विभाग की ओर से सभी निकायों में पार्षद चुनाव के लिए वार्डों में आरक्षण निर्धारण किया जाएगा। साथ ही नगर पालिका परिषद चेयरमैन, नगर पंचायत अध्यक्ष और नगर निगम महापौर के लिए आरक्षण निर्धारित किया जाएगा।

बता दें कि राज्य निर्वाचन आयोग दिसंबर के दूसरे से तीसरे हफ्ते के बीच चुनाव संपन्न करवाने की तैयारी कर रहा है। ज्ञात हो कि नगर विकास विभाग ने 4 नवंबर तक सभी नगर निकायों से आरक्षण का प्रस्ताव मांगा था।