45 दिनों में ही ब्रिटेन की प्रधानमंत्री लिज ट्रस का इस्‍तीफा



नई दिल्ली (डेस्क) - ब्रिटिश प्रधानमंत्री लिज ट्रस ने इस्तीफा दे दिया है। एक दिन पहले ही सत्तारूढ़ कंजर्वेटिव पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने लिज ट्रस को तलब कर इस्तीफा देने के लिए कहा था। उनकी कैबिनेट में शामिल वित्त मंत्री और गृह मंत्री पहले ही अपना पद छोड़ चुके हैं।

अब फिर से बोरिस जानसन या ऋषि सुनक के पीएम बनने की चर्चा है। ट्रस के पूर्व प्रतिद्वंद्वी ऋषि सनक को फिलहाल पीएम की रेस सबसे आगे के रूप में देखा जा रहा है। ट्रस ने 10 डाउनिंग स्ट्रीट के बाहर एक संक्षिप्त बयान में कहा कि उन्‍हें जिस काम के लिए चुना गया था, वह काम वह नहीं कर पाईं। उन्होंने अपने इस्तीफे की सूचना देने के लिए किंग चार्ल्स III से बात की है और 1922 समिति के अध्यक्ष टोरी नेतृत्व के चुनाव प्रभारी सर ग्राहम ब्रैडी से भी मुलाकात की है।