रोहतक में MDU के गेट पर हुई ताबड़तोड़ फायरिंग



नई दिल्ली/रोहतक(डेस्क) - हरियाणा के रोहतक में महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में शनिवार शाम को राज्यपाल के कार्यक्रम के बाद लाइब्रेरी के बाद दो पक्षों में पैसे के लेनदेन को लेकर झगड़ा हो गया जिसके बाद किसी ने अंधाधुंध गोली चला दी, जिसमें एनएसयूसीआई के पूर्व अध्यक्ष सुशील हुड्डा सहित चार लोग घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के मुताबिक कॉलेज के एक कार्यक्रम में शामिल होने आए राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय के जाने के कुछ देर बाद ही यह वारदात हुई।

चारों घायलों को इलाज के लिए रोहतक पीजीआई ले जाया गया, जहां से परिजन उन्हें निजी अस्पताल ले गए। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा। वहीं महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के सुरक्षा अधिकारी का कहना है कि पैसों के लेनदेन को लेकर दो गुटों के बीच यह झगड़ा था। उन्होंने बताया कि पुरानी रंजिश को लेकर ही यह फायरिंग की गई है। बता दें कि शनिवार को ही महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय का कार्यक्रम था। बंडारू दत्तात्रेय के महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी से निकलने के लगभग 20 मिनट बाद ही लाइब्रेरी तथा गेट नंबर 1 के पास ताबड़तोड़ फायरिंग हो गई।