चीन ने भारतीय सीमा के नजदीक तिब्‍बत में चलाई बुलेट ट्रेन



नई दिल्ली (न्यूज़ डेस्क) - चीन ने भारतीय सीमा के नजदीक तिब्‍बत में अपनी पहली बुलेट ट्रेन लॉन्‍च कर दी है। यह बुलेट ट्रेन तिब्‍बत की राजधानी राजधानी लहासा और नियंगची को जोड़ेगी।  नियंगची अरुणाचल प्रदेश के करीब स्थित तिब्बत का सीमाई नगर है।

चीन की सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक, तिब्बत स्वायत्त क्षेत्र में पहले बिजली से चलने वाली रेलवे की शुक्रवार सुबह से शुरुआत हुई। ल्हासा से नियंगची तक गई जहां बुलेट ट्रेनों का पठारी क्षेत्र में आधिकारिक आपरेशन शुरू हुआ। सिचुआन-तिब्बत रेलवे किंगहाई-तिब्बत रेलवे के बाद तिब्बत में दूसरी रेलवे होगी।

नवंबर में चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने अधिकारियों को सिचुआन प्रांत को तिब्बत में नियंगची से जोड़ने वाली नई रेलवे परियोजना का काम तेज गति से करने का निर्देश दिया था |