नई दिल्ली - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पश्चिम बंगाल के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान पीएम मोदी मालदा रेलवे स्टेशन पर हावड़ा, गुवाहाटी और कामाख्या के बीच चलने वाली भारत की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री मालदा में कुल 3,250 करोड़ रु. की लागत वाली कई रेल और सड़क अवसंरचना परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और लोकार्पण करेंगे। जिसमें न्यू कूचबिहार-बमनहाट व बॉक्सिरहाट विद्युतीकरण रेल लाइन का लोकार्पण, चार नई अमृत भारत एक्सप्रेस शामिल है जिसमें दो ट्रेन जलपाईगुड़ी से नागरकोइल और दूसरी तिरुचिरापल्ली के बीच संचालित होगी।
इसके अलावा वे दो अन्य ट्रेन राधिकापुर-एसएमवीटी बेंगलुरु एक्सप्रेस और बालुरघाट-एसएमवीटी बेंगलुरु एक्सप्रेस- को भी हरी झंडी दिखाएंगे। दो ट्रेन अलीपुरद्वार से संचालित होंगी। वहीं प्रधानमंत्री, राष्ट्रीय राजमार्ग-31डी के धूपगुड़ी-फलाकाटा खंड के पुनर्निर्माण और चार लेन के निर्माण की आधारशिला भी रखेंगे। साथ ही, एक विशाल जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल के मालदा में विभिन्न यातायात परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास के बाद शाम में असम जाएंगे। पीएम मोदी असम के गुवाहटी में एक रोड शो करेंगे। इसके बाद वे गुवाहटी में बोडो समुदाय के एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। बता दें कि इस कार्यक्रम में 10 हज़ार से अधिक कलाकार 'बागुरुम्बा नृत्य' प्रस्तुत करेंगे।