बरेली में अवैध खनन और ओवरलोडिंग पर प्रशासन का कड़ा एक्शन, 37 डम्पर और 3 अन्य वाहन पकड़े गए



बरेली -  शहर में अवैध खनन और ओवरलोडिंग के खिलाफ प्रशासन ने एक बार फिर से कड़ा कदम उठाया है। जिलाधिकारी अविनाश सिंह के आदेश पर आधी रात को चलाए गए विशेष अभियान में एसडीएम, खनन अधिकारी, पीटीओ और पुलिस की संयुक्त टीम ने बहेड़ी टोल प्लाजा पर सघन जांच की। इस दौरान बिना वैध परमिट, स्टेट टैक्स पास और ओवरलोड 37 डम्पर और 3 अन्य वाहन पकड़े गए।जांच के दौरान, वाहन चालकों ने सरकारी टीम पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की, बैरिकेटिंग तोड़ी और कार्य में बाधा डाली, जिससे एक गंभीर स्थिति उत्पन्न हो गई। इस पर थाना बहेड़ी में खनन माफियाओं के खिलाफ बीएनएस के तहत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया।

 पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए 24 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया और सभी वाहनों को मोटर वाहन अधिनियम की धारा 207 के तहत सीज कर बहेड़ी मंडी परिसर में खड़ा कराया गया।एडीएम एफआर संतोष कुमार ने बताया कि इस अभियान के तहत बहेड़ी टोल प्लाजा पर चेकिंग की जा रही थी, जिसमें जांच टीम को कुचलने का प्रयास किया गया था। इसके बाद 37 डम्पर पकड़े गए और बहेड़ी थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। पकड़े गए वाहनों पर चालान और जुर्माने की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। खनन अधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर खनन विभाग ने अभियान चलाया था और इस दौरान खनन माफियाओं ने टीम को कुचलने की कोशिश की, जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज कराया गया है।