नई दिल्ली - कक्षा दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षाओं से पहले छात्रों का हौसला बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर सीधे संवाद की तैयारी में हैं। परीक्षा पर चर्चा का आयोजन जनवरी 2026 में किया जाना है।
'परीक्षा पे चर्चा' के ज़रिए पीएम मोदी न सिर्फ़ छात्रों, बल्कि अभिभावकों और शिक्षकों से भी बात करेंगे। इसको लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने एक्स प्लेटफॉर्म पर लिखा।दसवीं और 12वीं की परीक्षाओं के साथ इस साल की 'परीक्षा पे चर्चा' भी नजदीक आ रही है। परीक्षा के विभिन्न पहलुओं पर छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों के साथ बातचीत करने का इंतजार है, इसमें विशेष रूप से परीक्षा के तनाव से निपटने के तरीके, शांत और आत्मविश्वासी बने रहने और मुस्कुराते हुए परीक्षा देने के उपायों पर चर्चा होगी।
प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं इग्जाम वॉरियर्स के प्रश्नों और उनके अनुभवों को सुनना चाहता हूं, जिससे बाकी परीक्षार्थी भी प्रेरित हो सकें। जाहिर है बोर्ड परीक्षा से पहले ये संवाद लाखों छात्रों के लिए संबल बनेगा।