नई दिल्ली - केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट करते हुए बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना 'प्रधानमंत्री आवास योजना - शहरी' ने देश के लाखों परिवारों को पक्का घर उपलब्ध कराकर उनके जीवन में नई उम्मीद जगाई है।
उन्होंने कहा कि वर्ष 2025 में योजना के तहत आवास स्वीकृति और निर्माण की गति और तेज हुई है, जिससे बड़ी संख्या में लाभार्थियों को अपने घर का सपना पूरा करने का अवसर मिला।
केंद्रीय मंत्री ने यह भी बताया कि 'प्रधानमंत्री आवास योजना - शहरी 2.0' के तहत एक करोड़ परिवारों को घर बनाने या खरीदने के लिए आर्थिक सहायता दी जा रही है। अभी तक दोनों चरणों के तहत 96.53 लाख आवासों का निर्माण पूरा हो चुका है और लाभार्थियों को सौंपा जा चुका है।