माघ मेले में पर्यटन विभाग ने चार अस्थायी पर्यटन सूचना केंद्र स्थापित किए



प्रयागराज - संगम नगरी प्रयाराज में चल रहे माघ मेले में देश विदेश से बड़ी संख्या में पहुंच रहे श्रद्धालुओं और पर्यटकों की सुविधा के लिए उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग ने शहर के प्रमुख स्थलों पर चार अस्थायी पर्यटन सूचना केंद्र स्थापित किए हैं। 

3 जनवरी से अब तक इन सूचना केंद्रों के माध्यम से करीब 20 लाख से अधिक श्रद्धालु और पर्यटक लाभान्वित हो चुके हैं। पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि सूचना केंद्रों पर प्रदेश के अन्य जिलों की पर्यटन पुस्तिकाएं भी उपलब्ध हैं।