उत्तर प्रदेश की 1 ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था में पशुपालन विभाग की बड़ी भूमिका



लखनऊ(डेस्क) - उत्तर प्रदेश को 1 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने में प्रदेश के पशुपालन विभाग का महत्वपूर्ण योगदान होगा। यह बात प्रदेश के पशुधन, दुग्ध विकास एवं राजनैतिक पेंशन विभाग के मंत्री धर्मपाल सिंह ने लखनऊ में पत्रकारों से कही। उन्होंने दीनदयाल उपाध्याय राज्य ग्राम विकास संस्थान, बक्शी का तालाब में आयोजित नेशनल डिजिटल लाइवस्टॉक मिशन के तहत भारत पशुधन ऐप प्रशिक्षण कार्यक्रम के उद्घाटन के बाद बताया कि अब किसान इस ऐप के माध्यम से विभिन्न लाभ उठा सकेंगे। 

यह पहल किसानों को जागरूक करने और उन्हें सुविधाएं प्रदान करने का काम करेगी। मंत्री ने यह भी बताया कि प्रदेश में पशुपालकों को निशुल्क वीर्य उपलब्ध कराया जा रहा है और उनका लक्ष्य पशुओं की नसों में सुधार करना तथा संक्रमण रोगों के प्रबंधन में उत्कृष्टता लाना है। उन्होंने कहा कि इस दिशा में योगी सरकार निरंतर काम कर रही है।