महिला आयोग ने नवरात्रि, दुर्गा पूजा, दशहरा और दीपावली पर सुरक्षा के कड़े प्रबंधों के निर्देश दिए



लखनऊ। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. बबीता सिंह चौहान ने प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों, पुलिस आयुक्तों, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों एवं पुलिस अधीक्षकों को निर्देशित किया है कि नवरात्रि, दुर्गा पूजा, दशहरा और दीपावली जैसे बड़े पर्वों के दौरान सुरक्षा और आयोजनों की पवित्रता सुनिश्चित की जाए। इन पर्वों के अवसर पर गरबा, डांडिया, रासलीला सहित अन्य सांस्कृतिक एवं धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, जिनमें बड़ी संख्या में महिलाएं, बालिकाएं और परिवार सहभागी होते हैं।

महिला आयोग को संतों और प्रबुद्धजनों से जानकारी मिली है कि कुछ असामाजिक तत्व इन आयोजनों में अपनी पहचान छिपाकर प्रवेश कर जाते हैं, जिससे कार्यक्रम की गरिमा और सुरक्षा पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। इसके मद्देनजर आयोग ने सभी प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया है कि सभी प्रतिभागियों को केवल वैध पहचान पत्र दिखाने पर ही प्रवेश दिया जाए। यदि कोई व्यक्ति अपनी पहचान छिपाकर प्रवेश करता पाया जाए, तो उसके खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए। डॉ. बबीता सिंह चौहान ने यह भी कहा कि आयोजकों, प्रशासन और पुलिस विभाग के बीच समन्वय सुनिश्चित किया जाए ताकि सुरक्षा प्रबंध और अधिक सुदृढ़ हों और महिलाएं एवं परिवार निश्चिंत होकर पर्वों में भाग ले सकें। उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक और धार्मिक आयोजनों की पवित्रता और गरिमा बनाए रखना समाज की सामूहिक जिम्मेदारी है। महिला आयोग लगातार प्रयासरत है कि प्रदेश की बेटियों, महिलाओं और परिवारों के लिए सुरक्षित, सम्मानजनक और स्वस्थ वातावरण सुनिश्चित किया जाए।