रसूलाबाद में “स्वच्छ शहर जोड़ी पहल” का आगाज, लखनऊ नगर निगम और रसूलाबाद नगर पंचायत के बीच एमओयू साइन



लखनऊ/रसूलाबाद। स्वच्छ भारत मिशन को नई गति देने और छोटे नगर निकायों को सशक्त बनाने की दिशा में केंद्र सरकार की “स्वच्छ शहर जोड़ी पहल” (City Pairing Initiative) के तहत मंगलवार को एक अहम कदम उठाया गया। लखनऊ नगर निगम और उन्नाव जिले की नगर पंचायत रसूलाबाद के बीच एमओयू साइन हुआ, जिसके तहत नगर निगम लखनऊ अब रसूलाबाद की स्वच्छता व्यवस्था को सुधारने में तकनीकी सहयोग और मार्गदर्शन प्रदान करेगा।

उन्नाव के रसूलाबाद में हुए इस कार्यक्रम में लखनऊ से महापौर सुषमा खर्कवाल, नगर आयुक्त गौरव कुमार, अपर नगर आयुक्त डॉ. अरविंद कुमार राव और मंडल कार्यक्रम प्रबंधक प्रियंका यादव मौजूद रहे। वहीं रसूलाबाद से विधायक बंबा लाल दिवाकर, नगर पंचायत चेयरमैन गजाला अंसारी, एडीएम अमिताभ यादव, अधिशासी अधिकारी मुकेश मिश्रा और नगर पंचायत के पार्षदगण शामिल हुए।इस एमओयू के तहत लखनऊ नगर निगम रसूलाबाद में डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन, सड़क सफाई, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, सीवर व्यवस्था और पेयजल प्रबंधन जैसे क्षेत्रों में सहयोग करेगा। नगर निगम की टीम कर्मचारियों और अधिकारियों को प्रशिक्षण देगी और तकनीकी सहयोग भी उपलब्ध कराएगी।

महापौर सुषमा खर्कवाल ने कहा कि “लखनऊ नगर निगम का अनुभव अब रसूलाबाद जैसे छोटे नगर निकाय के काम आएगा। हमारी कोशिश होगी कि रसूलाबाद आने वाले समय में स्वच्छता रैंकिंग में बड़ा सुधार दर्ज करे।” चेयरमैन गजाला अंसारी ने इसे नगर पंचायत के लिए ऐतिहासिक अवसर बताया, वहीं विधायक बंबा लाल दिवाकर ने इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चल रहे स्वच्छ भारत मिशन की बड़ी उपलब्धि करार दिया।नगर आयुक्त गौरव कुमार ने बताया कि इस समझौते का सीधा लाभ रसूलाबाद की जनता को मिलेगा। बेहतर स्वच्छता व्यवस्था से बीमारियों में कमी आएगी, जल और सीवर प्रबंधन सुधरेगा तथा नागरिकों का जीवनस्तर ऊंचा होगा।“स्वच्छ शहर जोड़ी पहल” का मकसद बड़े नगर निकायों को छोटे कस्बों के साथ जोड़कर अनुभव और संसाधनों के आदान-प्रदान से स्वच्छता व्यवस्था को नई दिशा देना है। लखनऊ-रसूलाबाद की यह साझेदारी इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।