लखनऊ में एसीपी विनीत सिंह ने बनाई जागरूकता की नई वेबसाइट



लखनऊ - लखनऊ में कानून व्यवस्था का काम देख रहे एसीपी विनीत सिंह ने लोगों को जागरुक करने के लिए एक वेबसाइट का निर्माण किया है। गूगल पर जाकर न्याय संहिता डाट इन  (nyaysanhita.in) वेबसाइट बनायी है।

इस वेबसाइट में पुरानी न्याय संहिता तथा भारतीय न्याय संहिता में जिन धाराओं को बदला गया है, उनके बारे में जानकारी मिल जाएगी। किसी भी व्यक्ति के साथ जो अपराध होगा उसमें कौन सी धारा लगेगी उसकी जानकारी भी यह वेबसाइट प्रदान करेगी। मिशन शक्ति का लाभ तभी महिलाओं को मिल पाएंगा जब उनको कानून की जानकारी होगी। इस वेबसाइट के माध्यम से महिलाएं किस अपराध में कौन सी धारा लगेगी। इसकी जानकारी प्राप्त कर सकेंगी।