उत्तर प्रदेश पुलिस को मिला SKOCH पुरस्कार



लखनऊ(डेस्क) - उत्तर प्रदेश पुलिस के इन्वेस्टिगेशन, प्रॉसिक्यूशन और कन्विकशन पोर्टल को लगातार दूसरी बार "पुलिस एवं सुरक्षा" श्रेणी में डीजीपी के निर्देशन में प्रतिष्ठित स्कॉच अवार्ड मिला है।

बता दें कि यह पोर्टल "फुट पेट्रोलिंग पोर्टल" नहीं, बल्कि एक निगरानी और ट्रैकिंग पोर्टल है। यह पोर्टल गंभीर अपराधों जैसे माफिया, पोक्सो और बलात्कार के मामलों की जांच प्रक्रिया की निगरानी करता है। यह समय पर जांच व चार्जशीट दाखिल करने में मदद करता है। अप्रैल 2025 में घोषित इस राष्ट्रीय पुरस्कार ने यूपी पुलिस की तकनीकी प्रगति को मान्यता दी है।