रेलवे स्टेशन पर मिलने वाला रेल नीर हुआ सस्ता



नई दिल्ली - नई जीएसटी व्यवस्था 22 सितंबर से लागू होने जा रही है और इसके तहत रेल नीर ने अपने पानी के दाम कम करने का फैसला किया है।
 
अब यात्रियों को 1 लीटर की पानी की बोतल 15 की बजाय 14 रुपये में मिलेगी। वहीं, आधे लीटर की बोतल की कीमत 10 रुपये से घटाकर 9 रुपये कर दी गई है। रेल नीर ने इस फैसले के बारे में एक आधिकारिक नोटिस भी जारी किया है। यह कदम GST में की गई कटौती का सीधा लाभ उपभोक्ताओं तक पहुंचाने के उद्देश्य से उठाया गया है।