शाहजहांपुर : मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना की निःशुल्क कोचिंग का जिलाधिकारी ने किया शुभारंभ



शाहजहांपुर - जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने जीएफ कॉलेज में मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अंतर्गत 2025-26 सत्र की निःशुल्क कोचिंग का फीता काटकर शुभारंभ किया। उन्होंने छात्रों को मेहनत, रणनीति और समय प्रबंधन को सफलता का मूलमंत्र बताया।

उन्होंने हाइब्रिड मोड में कोचिंग व्यवस्था और साप्ताहिक मार्गदर्शन की भी घोषणा की।  मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अपराजिता सिंह ने डिजिटल संसाधनों के बेहतर उपयोग पर जोर देते हुए नियमित और लक्ष्य आधारित पढ़ाई की सलाह दी।

कार्यक्रम में जीएफ कॉलेज के प्राचार्य, जिला विद्यालय निरीक्षक, समाज कल्याण अधिकारी सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।