एसपी गोयल बनाए गए यूपी के नए मुख्य सचिव, ग्रहण किया पदभार



लखनऊ(डेस्क) - उत्तर प्रदेश को मुख्य सचिव (चीफ सेक्रेटरी) मिल गया है और 1989 बैच के आईएएस अधिकारी शशि प्रकाश गोयल को यूपी का मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है।

गोयल 1989 बैच के आईएएस अधिकारी हैं और वे अब तक मुख्यमंत्री के अतिरिक्त मुख्य सचिव के रूप में कार्यरत थे और लंबे समय से सीएम कार्यालय के प्रमुख की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। अब उन्हें मुख्य सचिव के पद पर तैनात करने के साथ अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त, अपर मुख्य सचिव समन्वय विभाग, अध्यक्ष पिकप, यूपीडा एवं उपशा का मुख्य कार्यपालक अधिकारी तथा यूपीडास्प के निदेशक पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं नागरिक उड्डयन और राज्य संपत्ति विभाग की अतिरिक्त जिम्मेदारी प्रमुख सचिव गृह एवं सूचना संजय प्रसाद को दी गई है।