नई दिल्ली(प्र०भा०) : 2008 के मालेगांव ब्लास्ट मामले में साध्वी प्रज्ञा समेत सभी सातों आरोपियों के बरी होने पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने खुशी जताई है। इस मामले में फैसले आने के बाद मुख्यमंत्री योगी ने सोशल मीडिया के एक्स प्लेटफॉर्म पर लिखा- मालेगांव विस्फोट प्रकरण में सभी आरोपियों का निर्दोष सिद्ध होना 'सत्यमेव जयते' की सजीव उद्घोषणा है।
उन्होंने लिखा- यह निर्णय कांग्रेस के भारत विरोधी, न्याय विरोधी और सनातन विरोधी चरित्र को पुनः उजागर करता है, जिसने 'भगवा आतंकवाद' जैसा मिथ्या शब्द गढ़कर करोड़ों सनातन आस्थावानों, साधु-संतों और राष्ट्रसेवकों की छवि को कलंकित करने का अपराध किया है। कांग्रेस को अपने अक्षम्य कुकृत्य को सार्वजनिक रूप से स्वीकार करते हुए देश से माफी मांगनी चाहिए।
बता दें कि गुरुवार को मालेगांव विस्फोट मामले में 17 साल के लंबे इंतजार के बाद एनआईए की विशेष अदालत ने फैसला सुनाया है। कोर्ट ने सभी सातों अरोपियों को बरी कर दिया है। कोर्ट ने कहा कि एटीएस और एनआईए की चार्जशीट में काफी अंतर है। अभियोजन पक्ष यह साबित नहीं कर पाया कि बम मोटरसाइकिल में था।