डायरिया रोको अभियान के तहत पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित



  • भव्या मौर्या पहले, सुरभि भारती दूसरे और शिवानी रहीं तीसरे स्थान पर
  • पीएसआई इंडिया व केनव्यू के सहयोग से आयोजित हुई प्रतियोगिता

बदायूं । स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में संचालित डायरिया रोको अभियान के तहत राजकीय महाविद्यालय आवास-विकास के वनस्पति विज्ञान और जंतु विज्ञान विभाग में बृहस्पतिवार को पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गयी। पोस्टर प्रतियोगिता में भव्या मौर्या पहले, सुरभि भारती दूसरे और शिवानी तीसरे स्थान पर रहीं। इन छात्राओं को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रामेश्वर मिश्रा द्वारा सम्मानित किया जायेगा। प्रतियोगिता को आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य शून्य से पांच साल तक के बच्चों को डायरिया से सुरक्षित बनाने का संदेश जन-जन तक पहुँचाना रहा।

इस मौके पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. श्रध्दा गुप्ता ने कहा कि डायरिया का सही इलाज ओआरएस का घोल और जिंक के टेबलेट हैं, जिन्हें उम्र के अनुसार निश्चित अवधि और निश्चित मात्रा में लेना बहुत जरूरी होता है। इसी को ध्यान में रखते हुए डायरिया रोको अभियान चलाया गया। डायरिया रोको अभियान में पापुलेशन सर्विसेज इंटरनेशनल इंडिया (पीएसआई इंडिया) और केनव्यू भी सामुदायिक स्वास्थ्य पहल ‘डायरिया से डर नहीं’ के माध्यम से सहयोग प्रदान कर रहे हैं। समुदाय में डायरिया के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य के साथ ही बच्चों में डायरिया की रोकथाम, ओआरएस व जिंक के उपयोग को प्रोत्साहन और जनसामान्य में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए आज यह प्रतियोगिता आयोजित की गयी।

कार्यक्रम के दौरान निर्णायक डॉ. सरिता यादव, डॉ. गौरव कुमार सिंह, डॉ. प्रियंका सिंह, अध्यापक डॉ. राकेश कुमार जायसवाल, डॉ. सतीश सिंह यादव, डॉ. पवन कुमार शर्मा, डॉ. प्रेम चंद्र चौधरी, डॉ रविंद्र सिंह यादव, डॉ. हुकुम सिंह तथा पीएसआई इंडिया से शशांक दुबे और दानिश वर आदि उपस्थित रहे।