अप्रैल के पहले पखवाडे में दिया जाएगा ’स्वच्छता का संदेश’



-शुक्रवार को ब्लाॅक स्तर पर हुआ स्वच्छत पखवाडे की शुरूआत
 
मथुरा - अप्रैल महीने के पहले पखवाडे में स्वच्छता का संदेश दिया जाएगा। पूरे 15 दिन जनपदभर में स्वच्छत का संदेश देने वाले कार्यक्रम आयोजित होंगे। ब्लाॅक स्तर पर कार्यक्रमों की शुरूआत शुक्रवार से हो गई। इस दौरान नुक्कड नाटक जैसे कार्यक्रम आयोजित किए गए। पखवाड़े का शुभारंभ नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र झींगुरपुरा में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अशोक कुमार द्वारा रैली को रवाना करके किया। पखवाड़े के अंतर्गत ब्लॉक स्तरीय टीम द्वारा समुदाय में स्वच्छता संबंधी विभिन्न जन जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। साथ ही स्वच्छता पखवाड़े में स्वच्छता शपथ और ओडीएफ का प्रचार प्रसार भी किया गया।    

रैली शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र से प्रारंभ होकर होलीगेट पर समाप्त हुई। इस अवसर पर शहरी स्वास्थ्य मिशन के नोडल अधिकारी डा. अनुज चैधरी, जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी जितेंद्र सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी संजय सिहोरिया, क्वालिटी एशयूरेंस कंसलटेंट डा. अजीता जोशी, अर्बन कोऑर्डिनेटर फौजिया खानम, टीसीआई मैनेजर शैलेश तिवारी, अक्षय प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे।