स्थापना दिवस पर दी गई बैंक की योजनाओं की जानकारी



- आर्यावर्त बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक ने योजनाओं के बारे में बताया

महोबा - मुख्यालय के क्षेत्रीय कार्यालय में आर्यावर्त बैंक का स्थापना दिवस उत्साह से मनाया गया। स्थापना दिवस के अवसर पर विभिन्न शाखाओं के जमाकर्ताओं एवं ऋण खाताधारकों को सम्मानित किया गया। क्षेत्रीय प्रबंधक मनोज कुमार गुप्ता ने बैंक की तमाम योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि बैंक द्वारा हर ऋणी को दो लाख की निश्शुल्क दुर्घटना बीमा की सुविधा प्रदान की गई है। उन्होंने बैंक द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी और लोगों से इसका लाभ उठाने की अपील की। उन्होंने बताया कि बैंक के एपीए ऋण खाता धारकों के लिए बैंक में ऋण समझौता योजना चलाई जा रही है। जिससे किसी मजबूरीवश अपने ऋण की अदायगी न कर सकने वाले ऋणी बैंक से समझौता कर मूलधन एवं ब्याज में भारी छूट प्राप्त करने के साथ ही नए ऋण की सुविधा प्राप्त कर सकते है। साथ ही साथ बैंक द्वारा बीमा कंपनियों के बीमा उत्पादों का लाभ ग्राहकों को उपलब्ध कराया जा रहा है।

अग्रणी जिला प्रबंधक आशीष विवेक ने स्थापना दिवस पर सभी को शुभकामनाएं दी। इस दौरान मनोज वर्मा, रीना, पुनीत, अरुण कुमार मिश्रा, राजेश कुमार यादव आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन राजेंद्र शर्मा ने किया।