डॉ. नीरज बोरा की अगुवाई में सभी 80 लोकसभा क्षेत्रों में प्रभारी मनोनीत



 

लखनऊ। नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के संकल्प के साथ वैश्य समाज ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन को पूर्ण समर्थन का ऐलान किया है। शनिवार को इण्टरनेशनल वैश्य फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक अग्रवाल ने यूपी की सभी 80 लोकसभा सीटों पर प्रभारी की नियुक्ति की। यूपी के प्रदेश अध्यक्ष व विधायक डा. नीरज बोरा के मार्गदर्शन में वैश्य समाज यूपी के सभी लोक सभा क्षेत्रों में बैठकें, जनसभा के साथ ही टोलियां बनाकर सघन जनसम्पर्क अभियान चलायेगा। पदाधिकारियों ने जानकारी दी कि एक व दो अप्रैल को जम्मू कश्मीर के कटरा में आयोजित राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में प्रस्ताव पारित किया गया।इसी क्रम में शनिवार को केन्द्रीय कार्यालय द्वारा 80 लोकसभा क्षेत्रों में प्रभारी व सह प्रभारियों की नियुक्ति की गई है। जनपदों के वैश्य मंत्री, सांसद, विधायक, महापौर, नगर निकायों के अध्यक्ष से समन्वय स्थापित करते हुए जिलाध्यक्ष के संयोजन में लोगों को मतदान के लिए जागरुक किया जाएगा तथा भाजपा व सहयोगी दल के प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान की अपील की जायेगी।जिन वरिष्ठ पदाधिकारियों को प्रभारी बनाया गया है उनमें दीपक मित्तल को सहारनपुर, राजेश शंकर राजू को कैराना और अमरोहा, रामराजीव सिंघल को बिजनौर, गौरव अग्रवाल को नगीना, अमित वार्ष्णेय को मुरादाबाद, बदायू, प्रतापगढ़ व मीरजापुर, नवनीत अग्रवाल को रामपुर, किशोर गुप्ता को पीलीभीत व धौरहरा, जितेन्द्र रस्तोगी को मेरठ, आजमगढ़ व कुशीनगर, अशोक अग्रवाल को बागपत, जगमोहन गुप्ता को गाजियाबाद, फतेहपुर व जौनपुर, अशोक गोयल को गौतमबुद्धनगर, देवेन्द्र अग्रवाल को बुलन्दशहर, लोकेन्द्र करवा को अलीगढ़, मिथलेश अग्रवाल को मथुरा, एटा व गोरखपुर, गिरीश रत्न को संभल, दिनेश चन्द गुप्ता को हाथरस व सीतापुर, रविकान्त गर्ग को आगरा व फैजाबाद, सचिन गोयल को फिरोजाबाद, अनुराग गुप्ता को मैनपुरी व कन्नौज, आकाश अग्रवाल को आंवला, मनोज अग्रवाल को बरेली, राममोहन गुप्ता को शाहजहांपुर, राकेश गुप्ता को खीरी, डा. अजय गुप्ता को हरदोई व रायबरेली, राहुल जायसवाल को मिश्रिख, डा. धनंजय गुप्ता को उन्नाव, चन्द्रांशु गोयल को फरुर्खाबाद, इंजी. सुशील गोयल को इटावा, डा. दिलीप सेठ को कानपुर व झांसी, उमाशंकर गुप्ता को अकबरपुर, प्रदीप जैन को बहराइच व महाराजगंज, डा. डी.सी.गुप्ता को मोहनलालगंज, डा. अनुपमा जायसवाल, विधायक(बहराइच)एवं वरिष्ठ समाजसेवी मनोज अग्रवाल को लखनऊ, आशीष गुप्ता को अमेठी व लालगंज, डा. अनिल गुप्ता को बाराबंकी, पंकज गुप्ता पंकी को कैसरगंज, जग प्रसाद गुप्ता को गोण्डा, अशोक अग्रहरि को सुल्तानपुर तथा अटल गुप्ता को वाराणसी का प्रभारी बनाया गया है।