रामलला के दरबार में कल हाजिरी लगाएंगे योगी सरकार के सभी मंत्री और विधायक



  • रोडवेज की दस लग्जरी बसों होगा आगमन, श्री राम जन्मभूमि परिसर में ही करेंगे भोजन

अयोध्या। श्रीराम जन्मभूमि पर बने भव्य मंदिर में विराजमान रामलला के दरबार में हाजिरी लगाने के लिए योगी सरकार के सभी मंत्री और विधायक 11 फरवरी को 10 लग्जरी बसों से रामनगरी आएंगे। फूलों से सजी बसों में रामधुन बजेगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को अयोध्या एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। उनके साथ मंत्रिमंडल के सहयोगियों के अलावा अन्य गणमान्य व्यक्ति भी रहेंगे। योगी सरकार के मंत्री करीब चार घंटे रामनगरी में रहेंगे।

उप सूचना निदेशक व प्रभारी मीडिया सेंटर लोकभवन डॉ. मुरलीधर सिंह ने बताया कि बसों की व्यवस्था व्यवस्था परिवहन मंत्री द्वारा विशेष रूप से की गयी है। मंत्रियों और विधायकों को लेकर बसों का काफिला 11 फरवरी की सुबह करीब आठ बजे विधान भवन लखनऊ से अयोध्याधाम यात्रा के लिए रवाना होगा। जो करीब 11 बजे अयोध्या धाम पहुंचेगा। यहां हनुमानगढ़ी में सभी पूजा-अर्चना करने के बाद दोपहर करीब 12:30 बजे रामलला के दर्शन करने जाएंगे। रामलला का दर्शन-पूजन करने के बाद भोजन करेंगे।इसके बाद काफिला बसों से ही लखनऊ के लिए रवाना हो जाएगा। एसपी सिटी मधुबन सिंह ने बताया कि हाईवे और जिले के सभी संबंधित थाना पुलिस को सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक दिशा-निर्देश दिए गए हैं।  सभी मंत्री और विधायक विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना के साथ रामजन्मभूमि परिसर में ही दोपहर का भेजन करेंगे। हनुमानगढ़ी और रामलला के दर्शन-पूजन के बाद दोपहर दो बजे से तीन बजे तक का समय भोजन के लिए निर्धारित किया गया है।