परिवार नियोजन कार्यक्रमों को लेकर निजी सेवा प्रदाताओं का हुआ क्षमता वर्धन



लखनऊ - जनपद में बुधवार को शहरी परिवार कल्याण कार्यक्रम के सुदृढ़ीकरण के तहत निजी सेवा प्रदाताओं की एक दिवसीय क्षमता वर्धन बैठक आयोजित हुई । यह क्षमता वर्धन बैठक स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में सहयोगी संस्था पॉपुलेशन सर्विसेस इंटरनेशनल (पीएस आई इंडिया) - इंडिया के सहयोग से हुई ।

बैठक में फ़ेडरेशन ऑफ ऑब्स्टेट्रिक एंड गायनोलॉजिकल सोसायटीज ऑफ इंडिया (फॉग्सी) की लखनऊ इकाई की अध्यक्ष एवं क्वीन मेरी की स्त्री एवं प्रसूता रोग की विभागाध्यक्ष डा. एस.पी.जैसवार ने कहा कि निजी क्षेत्रों की जनसंख्या को नियोजित करने में अहम भूमिका है । इसका मुख्य कारण है कि बड़ी संख्या में महिलाएं निजी चिकित्सकों और अस्पतालों के पास जाती हैं । इसलिए निजी सेवा प्रदाताओं का समय समय पर क्षमतावर्धन होना आवश्यक है ।

इस मौके पर परिवार कल्याण कार्यक्रम  के नोडल अधिकारी डा. आर.एन.सिंह ने कहा कि परिवार नियोजन सहित सभी स्वास्थ्य सेवाओं को आमजन  तक पहुँचाने में निजी क्षेत्रों का योगदान अहम है लेकिन निजी अस्पताल इस बात का  प्रयास करें कि वह समय से रिपोर्टिंग करें ।  निजी अस्पताल एचएमआईएस पोर्टल पर स्वास्थ्य संकेतक संबंधी आंकड़ों को समय से अपलोड करें जिससे कि लोग स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ ले पाएं । नोडल अधिकारी ने ग्लोबल हाई इंटरवेंशन पर फोकस करते हुए कहा कि निजी सेवा प्रदाता  एचएम आई एस पोर्टल पर डाटा फीडिंग को लेकर अपने स्टाफ का क्षमता वर्धन करें जिससे कि सूबे में जिले की रेंकिंग अच्छी हो सके । सही आंकड़े होने पर, आगे के निर्णय लेने में आसानी होगी ।

इसके साथ ही  प्रसव पश्चात परिवार नियोजन सेवाएं देने, बायो वेस्ट का उचित प्रबंधन करने पर जोर दें | इस मौके पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबंधक सतीश  यादव ने कहा कि सरकारी एवं निजी अस्पताल मिलकर काम करें तो बेहतर परिणाम सामने आएंगे । हेल्थ मैनेजमेंट इन्फॉर्मेशन सिस्टम (एच एम आई एस) पोर्टल पर माह वार समय से उनके द्वारा दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं के आंकड़े समय से भरें ।

पीएसआई – इंडिया  प्रतिनिधि डा.संगीता और शुभ्रा त्रिवेदी ने संस्था द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रमों की विस्तार से जानकारी दी और बताया कि संस्था चैलेंज इनिशियेटिव  (टीसीआई इंडिया) परियोजना के माध्यम से शहरी क्षेत्रों में परिवार नियोजन की सेवाओं को अंतिम लाभार्थी तक पहुंचाने का प्रयास कर रही है ।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के डाटा एंट्री ऑपरेटर आनंद द्वारा  निजी सेवा प्रदाताओं को एचएमआईएस पोर्टल पर डाटा फीडिंग के बारे में प्रशिक्षित किया गया ।

इस मौके पर पीएसआई- इंडिया से दीपक तिवारी, मनोज, प्रवीण, सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च(सीफॉर),जावित्री अस्पताल टी. एस. मिश्रा, मिरांडा अस्पताल , सूर्या अस्पताल, किरन अस्पताल, अजंता अस्पताल, सुश्रुत अस्पताल, आहूजा अस्पताल,  राजेंद्र नगर नर्सिंग होम,  लक्ष्मी नर्सिंग होम, कृष्णा लाइफ लाइन अस्पताल, एस. एन. अस्पताल, देवकी अस्पताल, आशियाना मेडिकल सेंटर, मदर एंड चाइल्ड केयर सेंटर सरोज अस्पताल एवं मेटरनिटी सेंटर, जीविशा मेडिकल सेन्टर, मां चंद्रिका अस्पताल, सुषेण मेडिकल सेन्टर, आनंद अस्पताल, मिरांडा अस्पताल, आस्था मेटरनिटी एंड लैप्रोस्कोपी सेन्टर, सत्यम अनर्सिंग होम, राज चंद्रा अस्पताल, अंकुर नर्सिंग होम, बृजराज अस्पताल, और सेंट मेरी पॉलीक्लिनिक के प्रतिनिधि मौजूद रहे ।