सीआरपीएफ 63 बटालियन को अयोध्या में मिला खुद का भवन



  • 25 एकड़ में 350 जवानों की क्षमता के बैरक का हुआ उद्घाटन

अयोध्या। रामनगरी अयोध्या में सीआरपीएफ की 63 बटालियन के नए कैंप का मंगलीवार को उद्घाटन किया गया।  दिल्ली से सीआरपीएफ के डीजी डॉ सुजय लाल थाउसेन ने कैंप का वर्चुअल रूप से उद्घाटन किया। इस दौरान आईजी सीआरपीएफ मध्य सेक्टर सतपाल रावत सीआरपीएफ के आला अधिकारियों के साथ मौजूद रहे। यह कैंप पूराकलंदर थाना क्षेत्र के चांदपुर में प्रयागराज हाईवे के बगल बनाया गया है। सीआरपीएफ का नया कैंप अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट को भी कनेक्ट करता है। कैंप का निर्माण होने से सीआरपीएफ को खुद का कैंप कार्यालय मिल गया। इससे पहले नवीन सब्जी मंडी से सीआरपीएफ कैंप संचालित हो रहा था। सीआरपीएफ के डीजी डॉ सुजय लाल थाउसेन ने रामनगरी अयोध्या में बने नवीन सीआरपीएफ कैंप को जवानों के सुपुर्द किया है। 100 करोड़ रुपए की लागत से इसका बनाया गया है। सीआरपीएफ कैंप का नवीन परिसर, 350 जवानों की क्षमता का बैरक बनाया गया है। राम मंदिर की सुरक्षा को लगे सीआरपीएफ के जवानों को राम मंदिर से पहले बड़ा तोहफा मिला है।

सीआरपीएफ कैंप, उद्घाटन के बाद आईजी सीआरपीएफ सतपाल रावत का ने कहा कि आने वाले दिनों में अयोध्या में भीड़ बढ़ेगी, सुरक्षा एजेंसियों के लिए भी चैलेंज बढ़ेंगे, सिर्फ सीआरपीएफ ही नहीं जितनी भी सिक्योरिटीज फोर्सज अयोध्या में लगी है, उन सभी के लिए चुनौतियां बढ़ेगी। सीआरपीएफ ही नहीं सभी सुरक्षा एजेंसियां चुनौती के लिए तैयार हैं। अभी बहुत से सुरक्षा के नए उपकरण आएंगे। सुरक्षा की दृष्टि से भी नए प्रबंध किए जाएंगे।